महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री में 122 प्रतिशत का उछाल
7 अप्रैल 2021, मुंबई । महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री में 122 प्रतिशत का उछाल – महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर में मार्च 2021 में घरेलू ट्रैक्टर बाजार में 29,817 ट्रैक्टर बेचे। जबकि मार्च 2020 में यह आंकड़ा 13,418 इकाई था । मार्च 2021 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 30,970 इकाई पर थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि के लिए 13,613 इकाई थी।
मार्च माह में कुल 1,153 ट्रैक्टर निर्यात हुए। श्री हेमंत सिक्का, अध्यक्ष – कृषि उपकरण क्षेत्र, महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने कहा, हमने मार्च 2021 के दौरान घरेलू बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में 122त्न की वृद्धि के साथ 29,817 ट्रैक्टर बेचे हैं। स्वस्थ जलाशय के स्तर, उच्च एमएसपी और बढ़ी हुई तरलता द्वारा संचालित निरंतर सकारात्मक भावनाओं के साथ कम आधार युग्म के प्रभाव के कारण मार्च में मजबूत थोक विकास हुआ है। ट्रैक्टर की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है क्योंकि चुनिंदा बाजारों में गर्मियों की फसलों की बुवाई की शुरुआत के साथ-साथ रबी की कटाई अच्छी हो रही है।