कम्पनी समाचार (Industry News)

माँ पीताम्बरा शुगर फैक्ट्री का शुभारंभ

भोपाल । जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम खाईखेड़ा धीरपुरा में 25 करोड़ लागत की माँ पीताम्बरा शुगर फैक्ट्री का शुभारंभ किया। इस दौरान भिण्ड सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के साथ ही दतिया जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण है। उद्योगपतियों को उद्योग स्थापना के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गन्ना फैक्ट्री में किसानों और मजदूरों का सीधा संबध है। फैक्ट्री प्रबंधन इस बात का ध्यान रखे कि किसान और मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि दतिया जिले को नम्बर एक बनाने के लिये    डॉ. नरोत्तम मिश्रा निरंतर प्रयासरत हैं। फैक्ट्री की क्षमता 500 क्विंटल प्रतिदिन है। दूसरी यूनिट 85 करोड़ की लागत से लगाई जाएगी, जिसकी क्षमता 2500 क्विंटल प्रतिदिन होगी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement