कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको को मिला नैनो नाइट्रोजन-फॉस्फोरस उर्वरक का 20 साल का पेटेंट

03 अगस्त 2024, नई दिल्ली: इफको को मिला नैनो नाइट्रोजन-फॉस्फोरस उर्वरक का 20 साल का पेटेंट – भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) को नैनो नाइट्रोजन-फॉस्फोरस युक्त उर्वरक और इसके निर्माण की विधि के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है। यह पेटेंट 31 जुलाई 2024 से 20 वर्षों के लिए वैध रहेगा, जो पेटेंट अधिनियम, 1970 के प्रावधानों के तहत प्रदान किया गया है।

इस नवीनता के अंतर्गत इफको के शोधकर्ताओं ने स्थायी नैनो नाइट्रोजन-फॉस्फोरस युक्त उर्वरक तैयार की है, जो फसलों को नाइट्रोजन और फॉस्फोरस पोषण के प्रभावी उपयोग में मदद करेगी। इससे किसान न केवल अपनी पैदावार बढ़ा सकेंगे, बल्कि टिकाऊ खेती की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेंगे।

इफको के अनुसंधान करने वालो में अरुणाचलम लक्ष्मणन, उदय शंकर अवस्थी, योगेन्द्र कुमार, बिरींदर सिंह, दीपक गजानन इनामदार और तरुणेंद्र सिंह शामिल हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आविष्कार को साकार किया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements