कम्पनी समाचार (Industry News)

इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया ने कॉर्टेवा एग्रिसाइंस के साथ मिलकर धान के लिए नया कीटनाशक ‘स्पार्कल’ लॉन्च किया

13 अगस्त 2025, नई दिल्ली: इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया ने कॉर्टेवा एग्रिसाइंस के साथ मिलकर धान के लिए नया कीटनाशक ‘स्पार्कल’ लॉन्च किया –  इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड (IIL) ने कॉर्टेवा एग्रिसाइंस के साथ मिलकर नया कीटनाशक “स्पार्कल” लॉन्च किया है। यह कदम फसल सुरक्षा को मजबूत करने और भारतीय किसानों को एडवांस्ड खेती के समाधान देने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है।

स्पार्कल (तकनीकी: ट्राइफ्लुमेज़ोपाइरिम 10% w/w SC) एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। इसे ब्राउन प्लांट हॉपर (BPH) को नियंत्रित करने और धान की पैदावार बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इसमें कॉर्टेवा की एडवांस्ड केमिस्ट्री और IIL का मजबूत नेटवर्क व किसानों से जुड़ाव की मदद से स्पार्कल का लक्ष्य किसानों की फसल की पैदावार, गुणवत्ता और मुनाफा बढ़ाना है।

Advertisement
Advertisement

इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजेश अग्रवाल ने बताया, “कॉर्टेवा एग्रिसाइंस के साथ यह साझेदारी IIL के उस मिशन को सफल बनाने की दिशा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें दुनिया की बेहतरीन खेती की टेक्नोलॉजी को भारत के खेतों तक पहुंचाना शामिल है। स्पार्कल के जरिए किसानों को एक आधुनिक और भरोसेमंद समाधान मिल रहा है। यह कीटनाशक उनकी धान की फसल को BPH से बचाता है, क्योंकि BPH को अगर समय पर न रोका जाए तो यह गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इस साझेदारी के जरिए हम और भी समाधान लाने के लिए प्रयास करेंगे।”

IIL के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, श्री दुश्यंत सूद ने कहा, “IIL रिसर्च, डेवलपमेंट और साझेदारियों के जरिए किसान-केंद्रित नवाचार और टिकाऊ समाधान देने पर काम कर रहा है। IIL के धान से संबंधित फसल समाधान में स्पार्कल के जुड़ने से यह और मजबूत होगा। कंपनी सभी क्षेत्रों के किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है और अलग-अलग फसलों के लिए उन्हें नई-नई तकनीक प्रदान कर रही है।”

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement