कम्पनी समाचार (Industry News)

गुलाब कीट नियंत्रण पर अनुसंधान के लिए भाकृअनुप-डीएफआर और बायर क्रॉप साइंस के बीच समझौता

30 जुलाई 2025, पुणे: गुलाब कीट नियंत्रण पर अनुसंधान के लिए भाकृअनुप-डीएफआर और बायर क्रॉप साइंस के बीच समझौता – भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय (ICAR-DFR), पुणे ने गुलाब की खेती में कीट नियंत्रण पर अनुसंधान के लिए बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह समझौता ” ओपन-फील्ड में गुलाब पर आक्रमण करने वाले थ्रिप्स और माइट्स के नियंत्रण हेतु स्पाइडोक्सामैट 36 ग्राम/लीटर + एबामेक्टिन 18 ग्राम/लीटर ओडी फॉर्मूलेशन की विषाक्तता का मूल्यांकन” विषयक संयुक्त परियोजना के तहत हुआ है।समझौते पर भाकृअनुप-डीएफआर के निदेशक डॉ. के. वी. प्रसाद और बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड की ओर से डॉ. प्रफुल्ल मालथंकर व डॉ. संग्राम वाघचौरे ने हस्ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार, निदेशालय आने वाले दो वर्षों तक ओपन-फील्ड में गुलाब की फसलों पर इस फॉर्मूलेशन की जैव-प्रभावकारिता का परीक्षण करेगा। अध्ययन के अंतर्गत यह भी जांचा जाएगा कि यह फॉर्मूलेशन गुलाब के कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में लाभकारी कीटों (प्राकृतिक शत्रुओं) पर किस प्रकार का प्रभाव डालता है।इस सहयोग के माध्यम से पुष्प-कृषि में सतत और पर्यावरण-संगत कीट प्रबंधन रणनीतियों के विकास में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद है, जिससे गुलाब की फसल का स्वास्थ्य और उत्पादकता दोनों बढ़ेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements