कम्पनी समाचार (Industry News)

धानुका माईकोर ने बढ़ाई गेहूँ की उपज

7 नवम्बर 2022, सतना धानुका माईकोर ने बढ़ाई गेहूँ की उपज – धानुका एग्रीटेक लि. की माईकोर खाद के उपयोग से गेहूँ की उपज में 4 से 5 क्विंटल प्रति एकड़ की बढ़ोतरी हुई। यह कहना है युवा कृषक रामसिंह बागरी निवासी ग्राम-मसनहा, तहसील-रघुराजनगर, जिला-सतना का।

रामसिंह बागरी ने बताया कि 20 एकड़ की सिंचित जमीन में वह रबी सीजन में गेहूँ की खेती करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष गेहूँ में धानुका एग्रीटेक लि. की माईकोर खाद का उपयोग किया, जिससे गेहूँ के पौधों की जड़ों में और कल्लों की संख्या में वृद्धि हुई। इसके फलस्वरूप गेहूँ की फसल का उत्पादन 4 से 5 क्विंटल प्रति एकड़ बढ़ गया।

Advertisement
Advertisement

रामसिंह बागरी ने बताया कि पहले बिना माईकोर खाद के उपयोग से गेहूँ उत्पादन 19 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ ही हुआ करता था। गेहूँ की फसल में माईकोर से मिले अधिक उत्पादन से उत्साहित होकर इस वर्ष भी उन्होंने माईकोर का उपयोग करने का निर्णय लिया है। अधिक उपज से खुश श्री बागरी अन्य किसान भाईयों को भी गेहूँ की फसल में 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से माईकोर के उपयोग की सलाह देते हुए मो.: 7725064790 पर अनुभव साझा करने का कहते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: इंदौर जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement