कम्पनी समाचार (Industry News)

एस्कॉर्ट्स का कोविड कवच कार्यक्रम किसानों को देगा सुरक्षा

27  मई 2021, नई दिल्ली । एस्कॉर्ट्स का कोविड कवच कार्यक्रम किसानों को देगा सुरक्षा – देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स लि. ने किसानों के लिए कोविड – 19 से सुरक्षा के लिए कोविड कवच कार्यक्रम शुरू किया है I जिसमे एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर के नए ग्राहकों को कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने अथवा घर पर ही उपचार होने , दोनों ही दशा में बीमा द्वारा सहयोग मिलेगा I यह कार्यक्रम 25 मई 2021 से प्रभावी होगा I

योजना का लाभ एस्कॉर्ट्स के सभी ट्रैक्टर माडल पर मिलेगा I एस्कॉर्ट्स का ट्रैक्टर खरीदते ही ग्राहक का बीमा कवरेज के लिए पंजीयन हो जायेगा I जिसके अंतर्गत ग्राहक को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर 1 लाख 50 हजार रु. की सहायता और घर पर ही ईलाज की स्थिति में 15 हजार रु. की  सहायता बीमा के माध्यम से मिलेगी I     

कोविड कवच कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एस्कॉर्ट्स लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शेनु अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश कठिन दौर से गुजर रहा है। हमारे देश के किसानों ने अत्यधिक साहस दिखाया है, और महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की है ताकि हम सभी को अपनी थाली में भोजन मिल सके। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम कृषक समुदाय को उनकी भलाई के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, उसका प्रतिदान करें। एस्कॉर्ट्स को अपने सभी नए ग्राहकों के लिए एस्कॉर्ट्स कोविड कवच कार्यक्रम शुरू करने पर गर्व है ।

हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे ग्राहकों को उनकी जरूरत के समय मदद करेगा, और भारतीय कृषक समुदाय के साथ पिछले 75 वर्षों के हमारे बंधन को और गहरा करेगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *