कम्पनी समाचार (Industry News)

कोरोमंडल का ‘चलो गांव की ओर’ अभियान

इंदौर। प्रसिद्ध कीटनाशक कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. द्वारा नीमच क्षेत्र में किसानों के लिए ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें किसानों को संगोष्ठी के जरिए कीटनाशकों के उपयोग, उत्पादन बढ़ाने की तकनीक एवं फसलों को पाले से बचाने की जानकारी दी जा रही है। इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कम्पनी के मार्केटिंग अधिकारी श्री कुमार गौतम ने बताया कि मौसम में बदलाव आने से फसल में पीलापन आ रहा है। वृद्धि भी रुक रही है। इससे उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इन हानिकारक प्रभावों और बीमारियों -काली मस्सी (डाउनी मिल्ड्यू), पर्पल ब्लाच एवं पाले से बचाने के लिए किसानों को संगोष्ठी में कम्पनी उत्पाद फैन्टेक प्लस 100 मिलीलीटर/एकड़, जटायू 400 ग्राम/एकड़ एवं रसचूसक कीटों से बचाने के लिए मेथ्री 400 मिलीलीटर के साथ नीमाजल 400 मिलीलीटर/एकड़ उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। कम्पनी के अधिकारी श्री धर्मेंद्र मंडलोई ने दवाइयों के सुरक्षित उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। गांव -गांव में जारी कोरोमंडल के इस अभियान में सही जानकारी मिलने से किसान खुश हैं। कम्पनी को भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement