बायोस्टैड ने लखनऊ में ‘प्यांकोर’ लॉन्च कर उत्तर भारत के धान क्षेत्र को किया लक्षित
23 मई 2025, लखनऊ: बायोस्टैड ने लखनऊ में ‘प्यांकोर’ लॉन्च कर उत्तर भारत के धान क्षेत्र को किया लक्षित – रायपुर में सफल लॉन्च के बाद, बायोस्टैड इंडिया लिमिटेड ने अपने नए पीढ़ी के शाकनाशी ‘प्यांकोर’ को उत्तर भारत में उतारते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य कार्यक्रम के साथ लॉन्च किया। इस अवसर पर बायोस्टैड की वरिष्ठ नेतृत्व टीम, दक्षिण कोरिया की एलजी केम लाइफ साइंसेज के प्रतिनिधि और चैनल पार्टनर्स उपस्थित रहे, जिससे किसानों को उन्नत फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को बल मिला।
‘प्यांकोर’, जिसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट पाइरीबेंजॉक्सिम 5% ईसी है, विशेष रूप से धान की खेती के लिए डिजाइन किया गया पोस्ट-इमर्जेंट शाकनाशी है। यह घास, सरपत और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है। यह छिड़काव के 30 मिनट के भीतर खरपतवार की सतह में अवशोषित हो जाता है, 24 घंटे में खरपतवार की वृद्धि को रोक देता है, 3 से 5 दिनों में पीला पड़ना शुरू हो जाता है, और 7 से 14 दिनों में संपूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करता है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाला एडजुवेंट होने के कारण यह बारिश में भी असरदार रहता है। प्रति एकड़ अनुशंसित मात्रा 240 मिली है, जो इसे प्रभावी और किफायती बनाती है।
इस अवसर पर श्री हुज़ैफा खोरा कीवाला, सीईओ एवं निदेशक, बायोस्टैड इंडिया लिमिटेड ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य किसानों को वैश्विक स्तर की कृषि तकनीक प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि ‘प्यांकोर’ नवाचार और एलजी केम लाइफ साइंसेज के साथ वैश्विक सहयोग का सशक्त उदाहरण है।
कार्यक्रम में बायोस्टैड के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे श्री गोकुल डाफले (कार्यकारी उपाध्यक्ष), श्री संतोष राणे (महाप्रबंधक – कीटनाशक), श्री निलेश नारबेकर (महाप्रबंधक – जैविक विपणन), श्री विजय भास्कर (महाप्रबंधक – रणनीति), और श्री सुरजीत सिंह (उप महाप्रबंधक – उत्तर-1)। उत्पाद टीम की ओर से श्री चेतन (वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक – शाकनाशी) और श्री आशीष सिंह (उत्पाद प्रबंधक – बायोग्रीन) उपस्थित थे।
एलजी केम लाइफ साइंसेज की ओर से श्री समजे चुन ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे भारत और कोरिया के बीच कृषि नवाचार में साझेदारी और मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रमुख अनुज और देवेंद्र, डेवलपमेंट टीम के श्री संजीव और श्री संदीप, तथा नॉर्थ फील्ड मार्केटिंग टीम की सुश्री पूजा मेहरा, सुश्री आरती महला और श्री मनीष झा भी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: