कम्पनी समाचार (Industry News)

सीआई ह्यूंडई पर अल्कजार लांच

16 जुलाई 2021, भोपाल । सीआई ह्यूंडई पर अल्कजार लांच –  थर्ड रो के पीछे 180 ली. का बूट स्पेस दिया गया है। जो हर सवारी के लिये पर्याप्त जगह के साथ आरामदायक सफर सुनिश्चित करता है। अल्कजार में 2.0 ली. पेट्रोल एमपीआई इंजन और 1.5 ली. डीजल सीआरडीआई इंजन दिये गये हैं, जिनमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प हैं।

इस नये सेगमेंट में प्रवेश के साथ ह्युंडई का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नये सिरे से परिभाषित करना है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement