मुरैना में इफको रबी संगोष्ठी
मुरैना। वर्ष 2020 को मुरैना जिले में अंधत्व मुक्त वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। यह उद्गार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार ने मुरैना में इफको के तत्वावधान में आयोजित नेत्र सुरक्षा शिविर और रबी फसल संगोष्ठी में व्यक्त किये। इस अवसर पर लगभग 1000 किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी, विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार, इफको ट्रस्ट के निदेशक श्री अरुण सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रुस्तम सिंह, श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री गजरात सिंह सिकरवार, श्री सूबेदार रजौधा, श्री परसराम मुदगल, श्री सुनील सक्सेना, राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल, श्री एस.वी. सिंह, उप महाप्रबंधक इफको, ग्वालियर एवं कृषि सहकारिता मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी एवं इफको के अधिकारीगण उपस्थित थे।