उद्यानिकी (Horticulture)

केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला के वैज्ञानिक चन्दनगाँव में

6 जनवरी 2022, छिंदवाड़ा । केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला के वैज्ञानिक चन्दनगाँव में – आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला द्वारा गठित वैज्ञानिकों के दल ने आलू अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत हो रहे शोधों का परीक्षण किया।

केन्द्रीय अनुसंधान संस्था शिमला द्वारा गठित दल में केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान शिमला के जीवाणु विशेषज्ञ डॉ.विनय सागर और अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान पुणे के कीट विशेषज्ञ डॉ.गणेश बंसोडे को संस्थान के सहसंचालक डॉ.विजय पराडकर व डॉ.गौरव महाजन के नेतृत्व में अन्य वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों के प्रयोगों को विस्तार से समझाया जिसमें श्रीमती संध्या बकोडे ने पादप प्रजनन के कार्यों एवं शोध प्रयोगों, श्रीमती भारती चौधरी ने फसल उत्पादन और डॉ.श्रीमती शिखा शर्मा ने पौध संरक्षण के अंतर्गत अनुसंधान प्रयोगों की जानकारी दी। केन्द्रीय निरीक्षण दल ने सभी विषयों के प्रयोगों की प्रशंसा करते हुये शोध टीम को भविष्य में उच्च परिणाम हासिल करने के दिशा-निर्देश दिये।   

Advertisements