Horticulture (उद्यानिकी)

उन्नत उद्यानिकी फसल तकनीक देखने मध्य प्रदेश के किसान गुजरात गये

Share

8 मार्च 2021, इंदौर । उन्नत उद्यानिकी फसल तकनीक देखने मध्य प्रदेश के किसान गुजरात गये – आत्म निर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत इंदौर जिले में आलू फसल का चयन किया गया है। आलू आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाई एवं उद्यानिकी में उन्नत फसल तकनीकी के अवलोकन हेतु किसानों के दलों को गुजरात और मध्यप्रदेश के अनेक जिलों का भ्रमण कराया जा रहा है। इन दो दलों में शामिल प्रगतिशील किसानों को 6 मार्च तक अनेक जिलों में आलू आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों एवं अन्य उन्नत उद्यानिकी फसलों का अवलोकन कराया जायेगा।

उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.आर. वास्केल ने बताया कि किसानों को राज्य के बाहर गुजरात में आनंद कृषि विश्वविद्यालय, मेहसाना,गोधरा ड्रायलेंड हॉर्टिकल्चर रिसर्च केंद्र के पांच दिवसीय भ्रमण पर भेजा गया है। इसमें 12 किसान तथा नोडल अधिकारीद्वय श्री योगेंद्र कुमार सोनोने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी,श्री शक्ति सिंह, उद्यान विकास अधिकारी, सहयोगी श्री सौरभ व्यास ग्रामीण विस्तार अधिकारी और भगवत पंवार शामिल हैं। इसके अलावा 60 कृषकों के दल को मध्यप्रदेश के रतलाम, धार और मंदसौर जिले का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्हें इस दौरान धार में काबरा मटर फ्रोजन इकाई, गाय आधारित जैविक खेती तथा उत्कृष्ठ कृषक नरेंद्र सिंह राठौर लबरावदा के खेत का अवलोकन कराया जायेगा।

साथ ही उन्हें रतलाम में उत्कृष्ठ लहसुन खेती एवं हाईड्रोपोनिक्स खेती एवं उद्यानिकी फसलों मंदसौर में उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकी सह प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कराया जायेगा। कृषक भ्रमण दल को जिला स्थाई कृषि समिति अध्यक्ष इंदौर श्री पुरुषोत्तम धाकड़ तथा उप संचालक उद्यान श्री टी.आर. वास्केल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आलू की उन्नत खेती

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *