उद्यानिकी (Horticulture)

17 मई को इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव -2022  का आयोजन

16 मई 2022, इंदौर /भोपाल ।  17 मई को इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव -2022  का आयोजन संचालनालय , उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी द्वारा 17  मई को इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव -2022  का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री , केंद्रीय कृषि मंत्री ,प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री , अध्यक्ष एमपी एग्रो के अलावा नीदरलैंड के एम्बेसी और अन्य अतिथि शामिल होंगे। आयुक्त, उद्यानिकी ने बड़ी संख्या में किसानों , प्रसंस्करणकर्ता ,आदान सामग्री प्रदायकों और आवेदित उद्यमियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया है।

 टमाटर फसल के क्षेत्र में विस्तार ,उत्पादन,उत्पादकता वृद्धि ,निर्यात, भण्डारण ,प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देने के लिए नीदरलैंड एम्बेसी एवं सोलिडरिडेड  के साथ उन्नत तकनीक के प्रसारण हेतु पीएम -एफएमई  योजना के अंतर्गत इंटरनेशनल टोमेटो  कॉन्क्लेव -2022  का आयोजन 17 मई प्रातः 11 बजे से होटल आमेर ग्रीन ,होशंगाबाद रोड़, भोपाल में किया गया है। आयुक्त ,उद्यानिकी ने कृषकों ,कृषि आदान सामग्री प्रदायक,प्रसंस्करणकर्ता , निर्यातक ,एग्रीगेटर ,एसएचजी , स्व सहायता समूह और पीएम -एफएमई  योजना के तहत आवेदित उद्यमियों आदि से इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष जुड़ने का आह्वान किया है, ताकि विशिष्ट अतिथियों और विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली तकनीकी जानकारी का लाभ लिया जा सके।  

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम में दो कृषि विवि के अधीनस्थ कृषि महाविद्यालय के छात्र , केवीके , नर्सरी , शीत गृह , सिंचाई संयंत्र से संबंधित धारक , विभागीय अधिकारी ,20 -20  उन्नत फसल उत्पादक और इस योजना के रिसोर्स पर्सन सहित 5  हज़ार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष जुड़ने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें –
webcast.gov.in/mp/cmevents

महत्वपूर्ण खबर: ब्रीडर सीड के दामों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ौत्री

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement