राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से उद्यानिकी योजनाओ को अमलीजामा पहनाया जायेगा

50 नर्सरी का विकास और माली ट्रेनिंग कार्यक्रम हुआ तय

19 अक्टूबर 2022, भोपालग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से उद्यानिकी योजनाओ को अमलीजामा पहनाया जायेगा  – नर्सरियों के विकास और माली ट्रेनिंग सहित उद्यानिकी विभाग की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समन्वय करेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास और उद्यानिकी विभाग के समन्वय के संबंध में अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक की।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य करता है। उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों के विकास और माली प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ग्रामीण विकास विभाग सहयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उद्यानिकी के क्षेत्र में दोनों विभाग के समन्वय से किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिये संयुक्त रूप से कार्य-योजना तैयार करें। बैठक में उद्यानिकी विभाग की 50 नर्सरी के विकास और माली ट्रेनिंग कार्यक्रम को ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से करने का निर्णय लिया गया। संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता, संयुक्त आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.एल. त्यागी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:अब किसान सीधे ऑन लाइन कर सकेंगे अपनी फसल की बिक्री

Advertisements
Advertisement5
Advertisement