राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

उद्यानिकी विभाग द्वारा पीएमएफएमई योजना में आवेदन आमंत्रित

13 नवंबर 2025, छिंदवाड़ा: उद्यानिकी विभाग द्वारा पीएमएफएमई योजना में आवेदन आमंत्रित – उप संचालक उद्यान छिंदवाड़ा ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने वाले किसान/उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आलू चिप्स, टमाटर केचप, अदरक का सोंठ, लहसून पावडर, अचार, पापड़, बरी, मिठाई, नमकीन, डेयरी प्रोडेक्ट, पशु आहार, आटा चक्की, मसाला चक्की, गुड घाना जूस फैक्ट्री इस तरह की प्रसंस्कृत की जाने वाली यूनिट स्थापित करने पर लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।

उप संचालक ने बताया कि इच्छुक उद्यमी/किसान जिले उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से अथवा जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) श्री विवेक पाल के मोबाइल नंबर- 7869163254 एवं श्री शिशिर विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर- 9685020404 से संपर्क कर अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ स्व-सहायता समूह वाले भी ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement