उद्यानिकी (Horticulture)

उद्यानिकी विभाग में कई योजनाओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

6 जुलाई 2022, इंदौर । उद्यानिकी विभाग में कई योजनाओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इन्दौर जिले हेतु पुष्प क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, ड्रेगन फ्रूट व अंजीर क्षेत्र विस्तार, स्प्रे पम्प 16 लीटर, जैविक खेती वर्मी बेड, तालाब/कुआं सृजन, मधुमक्खी पालन सेट, पाली हाउस, शेडनेट हाउस, छोटा ट्रैक्टर, छोटे ट्रैक्टर के निंदाई, जुताई, खुदाई आदि उपकरण, मल्चिंग बिछाने की मशीन, पैक हाउस, समेकित भंडार गृह, कम लागत के प्याज भंडार गृह 25 मैट्रिक टन, स्थिर चलित विक्रय/शीत चलित ठेला आदि योजनाओं के लिए किसानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

श्री ओ. पी .ठाकुर, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, देपालपुर ने कृषक जगत को बताया कि उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। किसान एमपीएफएसटीएस उद्यानिकी विभाग के पार्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर योजना में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी जिलेवार लक्ष्य तय नहीं हुए हैं, लेकिन पंजीयन किए जा रहे हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी के लिए किसान श्री ओ. पी. ठाकुर, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, देपालपुर, मो.: 7354019744 , श्री रोहित अलावे, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, केंद्र-देपालपुर/बेटमा मो.: 7000516376 और श्री चन्दरसिंह मण्डलोई, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी,केंद्र-गौतमपुरा मो.: 9754601954 से सम्पर्क करें।

महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में ज़ोरदार बारिश, हरदा में सर्वाधिक 221.5 मिमी वर्षा

Advertisements