Government Schemes (सरकारी योजनाएं)

मध्यप्रदेश मे कृषकों के लिए प्रमुख योजना: मिट्टी परीक्षण-स्वाइल हैल्थ कार्ड योजना

Share

14 सितम्बर 2022, भोपालमध्यप्रदेश मे कृषकों के लिए प्रमुख योजना: मिट्टी परीक्षण-स्वाइल हैल्थ कार्ड योजना –
विभाग: किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना: मिट्टी परीक्षण-स्वाइल हैल्थ कार्ड योजना
अधिकार क्षेत्र: केंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी: 2015-16

योजना का उद्देश्य: कृषकों को नि:शुल्क स्वाइल हैल्थ कार्ड उपलब्ध कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक: 18-35 वर्ष के गरीब ग्रामीण युवा/युवतियों जिन्हें कौशल पंजी. में
शर्तें/लाभार्थी चयन प्रक्रिया: पंजीयन उपरांत प्रशिक्षण कराया जाता है।
लाभार्थी वर्ग: सामान्य,अन्य पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति
लाभ की श्रेणी: स्वाइल हैल्थ कार्ड
योजना का क्षेत्र: ग्रामीण, शहरी कृषि जोतधारक कृषक।

आवेदन कहां करें: संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय।
पदभिहित अधिकारी: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी।

आवेदन प्रक्रिया: संबंधित विकासखण्ड का कृषि जोतधारक कृषक अपने खेत की मिट्टी का नमूना लेकर, नमूना पत्रक में दर्शित आवश्यक जानकारी भरकर मिट्टी नमूना, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय/ कृषि विभाग की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में जमा कर मृदा परीक्षण कराकर नि:शुल्क स्वाइल हैल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: नि:शुल्क।
अपील: संबंधित जिले के उप संचालक, कृषि विभाग।
योजना से सम्बंधित दस्तावेज: शैक्षणिक योग्यता, पहचान प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. कार्ड, मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र आदि।

महत्वपूर्ण खबर: ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *