सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

क्या आपको मिली इन योजनाओं की जानकारी? जानिए MSP, बीमा, PM-KISAN जैसी टॉप 28 स्कीम्स की पूरी लिस्ट

26 जुलाई 2025, नई दिल्ली: क्या आपको मिली इन योजनाओं की जानकारी? जानिए MSP, बीमा, PM-KISAN जैसी टॉप 28 स्कीम्स की पूरी लिस्ट – क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को सशक्त बनाने के लिए कुल 28 योजनाएं चला रही है? ये योजनाएं न सिर्फ खेती की लागत कम करने में मदद कर रही हैं, बल्कि बीमा, सब्सिडी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सीधी नकद सहायता जैसे कई फायदों के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत भी बना रही हैं।

PM-KISAN से लेकर फसल बीमा, MSP से लेकर AIF और डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन तक, ये योजनाएं हर उस किसान तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं जो मेहनत तो करता है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार लाभ नहीं उठा पाता। नीचे देखिए सरकार की 28 प्रमुख कृषि योजनाओं की पूरी सूची, जिनका लाभ किसान आसानी से ले सकते हैं।

किसानों के लिए भारत सरकार की 28 बड़ी योजनाएं

क्रमांकयोजना का नामउद्देश्य/लाभ का संक्षिप्त विवरण
1प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)सालाना ₹6,000 की सीधी नकद सहायता छोटे व सीमांत किसानों को दी जाती है।
2प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए बीमा सुरक्षा, न्यूनतम प्रीमियम पर।
3ई-नाम (e-NAM)मंडियों का डिजिटलीकरण, पारदर्शी व्यापार और बेहतर कीमत दिलाने में सहायक।
4राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)दलहन, तिलहन और अन्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देना।
5राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)कृषि आधारभूत ढांचे और नवाचार को बढ़ावा देना।
6मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनामिट्टी की जांच कर उपज के अनुसार उर्वरक की सलाह।
7परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY)जैविक खेती को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण।
8प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)“हर खेत को पानी” देने के उद्देश्य से सिंचाई विस्तार।
9कृषि यांत्रिकीकरण योजनाकृषि उपकरणों पर सब्सिडी देकर आधुनिक खेती को बढ़ावा देना।
10कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF)गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, सप्लाई चेन आदि के लिए लोन व सब्सिडी।
11राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM)बागवानी फसलों को बढ़ावा देना जैसे फल, फूल, मसाले।
12फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO)किसानों के समूह बनाकर संयुक्त कारोबार को बढ़ावा।
13सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा (PMKSY का भाग)ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली पर सब्सिडी।
14राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM)पशुपालन, डेयरी और मांस उत्पादन को बढ़ावा देना।
15डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)दूध उत्पादन से जुड़े व्यवसायों को प्रोत्साहन।
16राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (NBHM)मधुमक्खी पालन व शहद उत्पादन को बढ़ावा देना।
17राष्ट्रीय जैव ऊर्जा मिशनकृषि अपशिष्ट से बायोगैस, बायोफ्यूल आदि उत्पादन को बढ़ावा।
18कृषि निर्यात नीति और सहायता योजनाकिसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ना और निर्यात को बढ़ावा देना।
19पोषण वाटिका योजनाघर-घर पोषण युक्त फल-सब्जियों का उत्पादन।
20कृषि शिक्षा योजनाकृषि विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा व रिसर्च।
21राष्ट्रीय कृषि बाजार सुधार कार्यक्रमएग्री मार्केटिंग ढांचे को मजबूत बनाना।
22खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजनाकृषि उत्पादों को वैल्यू ऐड करके प्रोसेसिंग में मदद।
23मछली पालन के लिए पीएम मत्स्य योजनाएकीकृत मत्स्य विकास के लिए वित्तीय सहायता।
24पशु क्रेडिट कार्ड योजनापशुपालकों को लोन की सुविधा।
25वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)हर जिले के प्रमुख कृषि उत्पाद को वैश्विक पहचान।
26राष्ट्रीय डिजिटल कृषि मिशन (NDAM)कृषि में तकनीक जैसे AI, IoT, GIS का समावेश।
27कृषक उड़ान योजनाकृषि उत्पादों के हवाई परिवहन के लिए विशेष योजना।
28फार्म गेट से उपभोक्ता तक सप्लाई चेन योजनाकृषि उत्पादों की आपूर्ति को तेज और कारगर बनाना।

ध्यान देने योग्य बातें

1. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने राज्य/जिले के कृषि विभाग या CSC सेंटर पर संपर्क करना होता है।
2. कई योजनाएं ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध हैं।
3. किसान https://agricoop.gov.in या https://pmkisan.gov.in जैसी वेबसाइट पर योजना की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements