सरकारी योजनाएं (Government Schemes)

कृषि विभाग ने किसान को साढ़े सात रुपए बीमा दावा मिलने का किया खंडन

18 फरवरी 2022, इंदौर । कृषि विभाग ने किसान को साढ़े सात रूपए बीमा दावा मिलने का किया खंडन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गत 12 फरवरी  को बैतूल में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर जिले के 1 लाख 86 हजार 812 दावों  के  380.54 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित किए  गए हैं । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक द्वारा प्रदेश में 49 लाख से अधिक दावो का 7600 करोड़ का वितरण हुआ।

उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि किसानों को उनके बीमा दावा राशि उनके खाते में प्राप्त हो रही है, जिसके एसएमएस मोबाइल पर प्राप्त हो रहे हैं। बैंकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धारित भूमि के संख्यात्मक सर्वे अनुसार एप्लीकेशन संख्या / सर्वे के अनुसार राशि के एसएमएस आ रहे हैं। एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में औरंगपुरा के कृषक श्री भंवर सिंह धाकड़ को बीमा दावा राशि 7.5 रूपये मिलने का उल्लेख है, जबकि इंदौर प्रीमियम कॉपरेटिव बैंक से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषक श्री भंवर सिंह धाकड़ को अभी तक कुल राशि  32384.91 रूपये प्राप्त हो चुके हैं ।

इस बारे में  संबंधित ग्राम के कृषकों  से दूरभाष पर चर्चा की गई , उन्होंने राशि प्राप्त होने की पुष्टि की। समाचार में प्रकाशित अन्य कृषकों के संबंध में इंदौर प्रीमियम कॉपरेटिव बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवर सिंह  धाकड को 32384.91 रूपये ,भागीरथ नागर को 67883.94 रूपये, जयराम पटेल को 38395.84 रूपये, बजेसिंह नागर को 36213.64, शंकर लाल नागर (जमीन 5 बीघा) को 8918.60, करण सिंह को 21425.20, बजे सिंह पटेल को 56187.05, गिरवर नागर को 53306.07, मनोहर नागर को 69353, छगनलाल को 31936.43, सुनेर सिंह नागर को 30135.28 तथा सूरज नागर को 86147.96 की बीमा राशि प्राप्त हुई है।

बताया गया कि किसानों को खरीफ और रबी में नुकसानी के अनुसार राशि का भुगतान मिल रहा है। किसानों से अपील की गई है कि कुल दावा राशि प्राप्त होने तक इंतजार करें। रबी वर्ष 2020-21 में जिले के अधिकांश क्षेत्रों में कम क्षति होने से कम दावा राशि प्राप्त हो रही है। खरीफ 2020 में ज्यादा नुकसान होने के कारण अधिक राशि खातों में अंतरित हो रही है। कृषकों को पात्रता अनुसार बीमा दावा राशि प्राप्त होगी।

महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. में पहली बार ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

Advertisements