ट्रैक्टर का समुचित उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग कहां मिलेगी
18 मार्च 2023, भोपाल । ट्रैक्टर का समुचित उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग कहां मिलेगी –
समाधान – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि अभियांत्रिकी संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली से भी ट्रेनिंग मिल सकती है। भारत सरकार के ट्रेनिंग सेंटर बुधनी (मध्य प्रदेश), हिसार (हरियाणा), अनन्तपुर (तेलंगाना), विश्वनाथ चेरियाल (आन्ध्र प्रदेश) एवं आसाम में उपलब्ध है इसके अतिरिक्त आप विभिन्न कृषि विद्यालयों से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें


