समस्या – समाधान (Farming Solution)

आलू की खुदाई करने पर आलुओं के ऊपर भूरे काले मिट्टी समान धब्बे हैं जिससे कीमत कम मिल रही है, क्या कारण है?

01 फरवरी 2024, भोपाल: आलू की खुदाई करने पर आलुओं के ऊपर भूरे काले मिट्टी समान धब्बे हैं जिससे कीमत कम मिल रही है, क्या कारण है? – ऐसा मालूम होता है कि आपकी फसल ब्लेक स्कर्फ से ग्रसित रही होगी। यह रोग राइजोक्टोनिया सोलेनी नामक फफूंद के कारण होता है जो भूमि जनित रहता है। अत: यह रोग मिट्टी तथा ग्रसित बीज बोने से फैलता है।

इसके कारण अंकुरित कंदों का आगे का भाग पहले प्रभावित होता है इसमें गहरे भूरे धब्बे पड़ते हैं और कभी-कभी उगने  के पूर्व ही वह नष्ट हो जाते हैं।

Advertisement
Advertisement

तनों में धंसे हुए भूरे रंग के केंकर तथा आलुओं की त्वचा में यह फफूंदी धसी मिलती है मानों उसमें मिट्टी चिपकी हो। धोने पर यह नहीं निकलती। जिन खेतों में आप लगातार कई वर्षों से आलू ले रहे हों उनमें आलू न लें और बीज भी बदल लें। बोने के पूर्व आलू के बीज को 3 प्रतिशत बोरिक एसिड (30 ग्राम प्रति लीटर पानी) के घोल में 30 मिनट उपचारित करने के बाद ही बोयें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement