समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं कुछ उपयोगी वृक्ष जैसे बबूल, नीलगिरी, शीशम लगाना चाहता हूं कुछ अन्य उपयोगी जमीन मेरे पास है, मार्गदर्शन करें

  • मनमोहन ठाकुर

21 जुलाई 2022, भोपाल । मैं कुछ उपयोगी वृक्ष जैसे बबूल, नीलगिरी, शीशम लगाना चाहता हूं कुछ अन्य उपयोगी जमीन मेरे पास है, मार्गदर्शन करें –

समाधान- वास्तव में यह महिना कृषि वानिकी को विस्तार देने के लिये उपयुक्त रहता है परंतु मानसून की बेरूखी से अन्य कृषि कार्यों सहित यह वानिकी का कार्य भी हाथ में यदि लेना हो तो पौधों की परवरिश पर प्रश्न चिन्ह लगा रहेगा फिर भी आपने पूछा है तो आपको बता दें कि आप नीलगिरी, बबूल, शीशम के पौधे लगा सकते हैं। इनकी लकड़ी उपयोगी होती है बबूल तथा शीशम तो कृषि यंत्रों को बनाने के लिये भी उपयोगी होती है। नीलगिरी का पौधा सीधा बढ़ता है उसकी बल्लियां घरों में लगाने के लिये उपयोगी होती हंै। नीलगिरी को 10&10 फीट दूरी पर, बबूल तथा शीशम को 15&15 फीट पर गड्ढे बनाकर लगाया जा सकता है। गड्ढ़े 1&1&1 फीट लंबे, चौड़े तथा गहरे बनाये जाये तथा उनमें गोबर खाद भरी जाये। दीमक से बचाने के लिये 5 ग्राम क्लोरोपायरीफास प्रति गड्ढे में डालें।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:बायो फर्टिलाईजर और कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है केन्द्र सरकार

Advertisements
Advertisement5
Advertisement