Farming Solution (समस्या – समाधान)

मैं पपीते की कास्त करना चाहता हूं कृपया कौन सी जाति कब लगायें विस्तार से बतलायें

Share
  • श्याम सुन्दर शर्मा

6 अगस्त 2021, भोपाल ।  मैं पपीते की कास्त करना चाहता हूं कृपया कौन सी जाति कब  लगायें विस्तार से बतलायें

समाधान- आपके क्षेत्र में तो पपीता बहुत लगाया जाता है आप भी पपीता लगायें स्वयं उपयोग करें और बाजार भेजकर समाजसेवा करें आपको निम्न तकनीकी अपनानी होगी।

  • उन्नत किस्मों में बड़वानी लाल तथा पीला हनीड्यू, सिलोन, पूसा डिलेसियस, पूसा नन्हा इत्यादि।
  • एक हेक्टर नर्सरी के लिये 250 ग्राम बीज सामान्य किस्मों का तथा 100 ग्राम बीज संकर किस्म का लगेगा।
  • प्रत्येक गड्ढे में 10 किलो गोबर खाद भरकर इनमें पौध रोप दें।
  • रोपाई के समय पौधे दो माह के हो जाये तब उन्हें लगायें।
  • एक बार में प्रति पौध 90 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 125 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डालें। द्य सिंचाई/निंदाई-गुड़ाई समय से की जाये।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *