समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैंने पपीता लगाया है वृक्ष में पीली पत्ती कहीं-कहीं दिख रही हैं उपाय बतायें

  • राम खिलावन, छिंदवाड़ा

28 मार्च 2023,  मैंने पपीता लगाया है वृक्ष में पीली पत्ती कहीं-कहीं दिख रही हैं उपाय बतायें –

समाधान: पपीते की पत्तियों पर विषाणु रोग एवं पत्ती मुडऩ रोग आमतौर पर आते हैं और यदि समय से उपाय नहीं हो पाया तो सभी वृक्ष रोगग्रसित हो जाते हैं। यह दोनों बीमारी विषाणु अर्थात् वाईरस के द्वारा होती है और यह वाईरस पौधों पर रसचूसक कीटों के द्वारा फैलता जाता है। मोजेक रोग में पत्तियों पर धब्बे बन जाते हंै तथा पत्तियां सूख जाती है और पत्ती मोडक रोग में पत्तियां मोटी होकर टूटने लगती हैं शिरायें पीली तथा मोटी हो जाती हैं। पौधों में पोषक तत्व संचार पर इसका असर होता है पौधा बोना तथा फल छोटे-छोटे रह जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
  •  रोग के प्रथम लक्षण देखने पर पौधा उखाड़ कर नष्ट करें।
  • बगीचे में सफेद मक्खी की क्रियाशीलता पर नजर रखें और मेटासिस्टाक्स या मैलाथियान 1 मि.ली./ली. पानी में घोल बनाकर दो छिडक़ाव 10 दिनों के अंतर से करें।
  • अंतरवर्तीय फसल के रूप में भिन्डी, मूंग, उड़द नहीं लगायें।

महत्वपूर्ण खबर: तुवर दाल के जीआई टैग से किसानों की आय बढ़ेगी : श्री बिलैया

Advertisements
Advertisement5
Advertisement