सोयाबीन में बिहार हेयरी कैटरपिलर का नियंत्रण
2 सितम्बर 2022, भोपाल । सोयाबीन में बिहार हेयरी कैटरपिलर का नियंत्रण –
समाधान- बिहार हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप प्रारंभ होने पर किसानों को सलाह है कि प्रारम्भिक अवस्था में झुण्ड में रहने वाली इन इल्लियों को पौधे सहित खेत से निष्कासित करें एवं इसके नियंत्रण हेतु फसल पर लेम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.90 सीएस (300 मिली/हे.) या इंडोक्साकार्ब 15.8 एससी (333 मिली/हे.) का छिडक़ाव करें।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: शहडोल संभाग और अन्य 13 जिलों में भारी वर्षा की संभावना


