ओरिएण्टेशन एवं कैरियर व स्वरोजगार कार्यशाला
रीवा। कृषि महाविद्यालय, रीवा में गतदिनों आयोजित कार्यशाला का प्रमाणपत्र वितरण के पश्चात समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यू. बी. तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रीवा और अध्यक्षता डॉ. एस. के. पाण्डेय अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा और विशिष्ठ अतिथि सुनील डिकले ने किया। इस अवसर पर प्रो. एस. के. त्रिपाठी, डॉ. ए. एस. चौहान, डॉ. एस. के. प्यासी, डॉ. आर. के. तिवारी, डॉ. आर. पी. जोशी , ए.के. जैन, डॉ. टी. के. सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. बी. के. तिवारी, डॉ. यूस. बोस., डॉ. मनीषा द्विवेदी, डॉ. किंज्लक सिंह, डॉ. सी. जे. सिंह, डॉ. के. एस. बघेल, डॉ. संजय सिंह और महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर. के. तिवारी और धन्यवाद डॉ. एस. के. तिवारी ने किया।