विधायक श्री भूरिया ने ली शपथ
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ झाबुआ उप-चुनाव में नव-निर्वाचित विधायक श्री कांतिलाल भूरिया के मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने समारोह के बाद झाबुआ से आए सभी आगुंतकों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने श्री कांतिलाल भूरिया को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे समारोह में उपस्थित थीं।