उत्तराखंड (पहाड़ी) में खरीफ में उगाने के लिए उपयुक्त शिमला मिर्च की किस्में
06 सितम्बर 2022, नई दिल्ली: उत्तराखंड (पहाड़ी) में खरीफ में उगाने के लिए उपयुक्त शिमला मिर्च की किस्में – उत्तराखंड (पहाड़ी) में खरीफ में उगाने के लिए उपयुक्त शिमला मिर्च की किस्मों का उल्लेख नीचे किया गया है।
किस्में – कैलिफ़ोर्निया वंडर, अर्का गौरव, अर्का मोहिनी, इंद्र, स्वर्ण, अश्वर्या, आशा, इंदुम भारत
क्षेत्र – पहाड़ी
बुवाई का समय –
अप्रैल से जून (पहाड़ी)
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )