सोयाबीन में स्लग का प्रकोप: किसानों के लिए प्रभावी नियंत्रण उपाय
13 अगस्त 2025, नई दिल्ली: सोयाबीन में स्लग का प्रकोप: किसानों के लिए प्रभावी नियंत्रण उपाय – किसानों को सूचित किया गया है कि कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसलों में स्लग (slugs/स्लग) का प्रकोप बढ़ रहा है। इस समस्या से बचाव के लिए खेतों में सतत निगरानी और समय पर नियंत्रण आवश्यक है।
स्लग प्रबंधन के लिए किसानों को गुड़ के साथ मेटालडिहाइड 2.5% सूखे पेलेट का द्रावण तैयार करने की सलाह दी जा रही है। जूट के बोरे को इस द्रावण में भिगोकर रात में खेत में रखा जाए और अगले दिन निरीक्षण करें। इसके अतिरिक्त, खेत के चारों ओर चुने की लकीर डालकर स्लग के प्रवेश को रोका जा सकता है।
यदि समस्या अधिक हो, तो किसानों को फसल और जमीन पर कीटनाशक छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है। सोयाबीन के लिए अनुशंसित कीटनाशक निम्न हैं:
- क्विनाल्फोस 25% ई.सी. – 1 लीटर प्रति हेक्टेयर
- मेलाथिओन 50% ई.सी. – 1500 मिली प्रति हेक्टेयर
- इन्डोक्साकार्ब 15.8% इ.सी. – 333 मिली प्रति हेक्टेयर
इन उपायों को अपनाकर किसान सोयाबीन फसल में स्लग से होने वाले नुकसान को प्रभावी रूप से नियंत्रित कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: