4 नवंबर को खरगोन में ओडीओपी दिवस का आयोजन
28 अक्टूबर 2022, खरगोन: 4 नवंबर को खरगोन में ओडीओपी दिवस का आयोजन – कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित मशीनरी की प्रदर्शनी, बैंकर्स एवं डी.आर.पी. के काउंटर, योजना के साहित्य, मॉडल डी.पी.आर., पम्पलेट, उद्यानिकी उत्पाद एवं प्रसंस्कृत उत्पादों की सजीव प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की बाजार व्यवस्थाओं, खरीदारों से संपर्क एवं निर्यात की जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। वहीं जिले के युवा, कृषक, उद्यमी, शिक्षित, बेरोजगार एवं असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां संचालित करने वाले गरीब असक्षम व छोटे व्यापारियों के लिये सुनहरा अवसर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपये का प्रावधान है। पंजीयन के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रथम व द्वितीय बैंक पासबुक की छायाप्रति, बिजली का बिल सहित शैक्षणिक योग्यता चाही गई है।
इन इकाइयों में अनुदान का है प्रावधान – मसाला उत्पाद में हल्दी पावडर, धनिया पावडर, मिर्च पाउडर, अदरक ,सौंठ, ड्राय प्याज, लहसुन पेस्ट, मसाला चक्की,सब्जी उत्पादों में टमाटर केचप, टमाटर चटनी, टमाटर सॉस, ड्राय टोमेटो एवं पावडर, मिर्च सॉस, ग्रीन चिली पाउडर, करेला अचार, करेला जूस, आलू चिप्स में, फल उत्पादों में आम का अचार, अमचुर, आम ज्यूस उद्योग, नींबू आचार, नींबू स्क्वास , नींबू मार्मलैंड तथा अमरूद के उत्पाादों में अमरूद जैली, अमरूद जेम, आंवला केंडी, आंवला चुर्ण, आंवला सुपारी, आंवला मुरब्बा, आंवला पावडर, केला चिप्स, केला पावडर उद्योग इत्यांदि।के लिए भी अनुदान पर ऋण दिया जाएगा ।
महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )