नई दिल्ली। अपोलो टायर्स ने इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) के साथ मिलकर फार्म पावर इण्डस्टी में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए अपोलो फार्म पावर अवाड्र्स की स्थापना की। इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित एग्रो वल्र्ड 2019 में इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण किया गया। विभिन्न श्रेणी में पुरस्कारों के लिए चयन हेतु निर्धारित विशिष्ट पैनल में डॉ अनीस अंसारी, पूर्व एपीसी, उत्तर प्रदेश, श्री युद्धवीर सिंह, महासचिव, भारतीय किसान यूनियन, श्री टी आर केशवन, अध्यक्ष टीएमए, डॉ अशोक दलवई, नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी और डबलिंग फार्मर्स इनकम पर पीएम टास्क फोर्स के अध्यक्ष, प्रेसीडेंट अपोलो टायर्स श्री सतीश शर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, पूर्व डीडीजी आईसीएआर, डॉ एम जे खान, चेयरमैन इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) शमिल थे।
अपोलो फार्म पावर अवार्ड 2019 के विजेता, ट्रैक्टर ऑफ दी ईयर:
30 हॉ.पा. से कम श्रेणी: मिनी ट्रैक्टर केप्टन ट्रैक्टर्स प्रा. लि. 30 हॉ.पा. से कम श्रेणी: आयशर 242 टीएमटीएल 31 से 40 हॉ. पा. श्रेणी: 3037 टीएक्स सीएनएच इण्डस्ट्रीयल (इंडिया) 41 से 50 हॉ. पा. श्रेणी: एम एफ 245 स्मार्ट टैफे 50 हॉ. पा. से अधिक की श्रेणी: एम एफ 9500 स्मार्ट 2 डब्लूडी/4 डब्लूडी ट्रैक्टर्स एण्ड फार्म इक्विपमेंटस् लि. 50 हॉ. पा. से अधिक की श्रेणी: फार्मट्रैक 6065 एस्कार्टस् स्टायलिश ट्रैक्टर : इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. फॉरमर च्वाइस : इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि.