फसल की खेती (Crop Cultivation)

आईसीएफए – अपोलो फार्म पावर अवार्ड वितरित

नई दिल्ली। अपोलो टायर्स ने इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) के साथ मिलकर फार्म पावर इण्डस्टी में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए अपोलो फार्म पावर अवाड्र्स की स्थापना की। इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित एग्रो वल्र्ड 2019 में इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण किया गया। विभिन्न श्रेणी में पुरस्कारों के लिए चयन हेतु निर्धारित विशिष्ट पैनल में डॉ अनीस अंसारी, पूर्व एपीसी, उत्तर प्रदेश, श्री युद्धवीर सिंह, महासचिव, भारतीय किसान यूनियन, श्री टी आर केशवन, अध्यक्ष टीएमए, डॉ अशोक दलवई, नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी  और डबलिंग फार्मर्स इनकम पर पीएम टास्क फोर्स के अध्यक्ष, प्रेसीडेंट अपोलो टायर्स श्री सतीश शर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, पूर्व डीडीजी  आईसीएआर, डॉ एम जे खान, चेयरमैन इंडियन चेम्बर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) शमिल थे।

अपोलो फार्म पावर अवार्ड 2019 के विजेता, ट्रैक्टर ऑफ  दी ईयर:
30 हॉ.पा. से कम श्रेणी: मिनी ट्रैक्टर केप्टन ट्रैक्टर्स प्रा. लि.
30 हॉ.पा. से कम श्रेणी: आयशर 242 टीएमटीएल
31 से 40 हॉ. पा. श्रेणी: 3037 टीएक्स सीएनएच इण्डस्ट्रीयल (इंडिया)
41 से 50 हॉ. पा. श्रेणी: एम एफ 245 स्मार्ट टैफे
50 हॉ. पा. से अधिक की श्रेणी: एम एफ 9500 स्मार्ट 2 डब्लूडी/4 डब्लूडी ट्रैक्टर्स एण्ड फार्म इक्विपमेंटस् लि.
50 हॉ. पा. से अधिक की श्रेणी: फार्मट्रैक 6065 एस्कार्टस्
स्टायलिश ट्रैक्टर : इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि.
फॉरमर च्वाइस : इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि.

बेस्ट लॉंच : पॉवरट्रेक यूरो 42 प्लस एस्कार्टस्
लेटेस्ट इनोवेशन : अभिमान 4&4 फोर्स मोटर्स
लेटेस्ट इनोवेशन : एग्रोमेक्स 4060ई सामे ड्यूटज
बेस्ट हारवेस्टींग साल्यूशन आईएच: शुगरकेन हारवेस्टर सीएनएच
बेस्ट हारवेस्टींग साल्यूशन: स्टेण्डर्ड ट्रैक्टर चलित टीएससी 51
माइक्रो पॉवर : बाहुबली पॉवर टिलर ग्रीव्ज एग्री ग्रीव्ज कॉटन माइक्रो पॉवर : एमएच 710 एण्ड्रीज एसटीआईएचएल प्रा.
इम्पलीमेंट : अवतार 20 ब्रश कटर होण्डा पॉवर प्रोडक्ट लि.
फॉर्मर च्वाइस ब्राण्ड: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा
बेस्ट हारवेस्टींग साल्यूशन: डब्लू 70 कम्बाइण्ड हारवेस्टर जॅान डियर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *