फसल की खेती (Crop Cultivation)

किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह 

11 सितम्बर 2024, राजस्थान: किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह – मानसून की अच्छी वर्षा के चलते बांधों, जलाशयों और फॉर्म पौंड में पानी की भरपूर उपलब्धता ने फसलों के क्षेत्रफल में वृद्धि की संभावना को मजबूत किया है।

खरीफ फसलों की कटाई के बाद ही किसान भाई रबी फसलों की तैयारी में जुट जायेंगे। रबी फसलों की पैदावार में वृद्धि करने के लिए किसानों द्वारा डीएपी  खाद का उपयोग सबसे ज्यादा करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि, डीएपी खाद से भी कई बेहतर एक खाद है, जिसे एसएसपी – सिंगल सुपर फास्फेट के नाम से जाना जाता है।

राजस्थान कृषि विभाग ने किसानों को डीएपी की बजाय सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) और यूरिया के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे की, डीएपी से सिंगल सुपर फास्फेट बेहतर क्यों है। इसके फायदे क्या है। 

कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने किसानों को सलाह दी है कि वे बुवाई के समय डीएपी खाद के विकल्प के रूप में 1 बैग डीएपी के स्थान पर 3 बैग सिंगल सुपर फास्फेट (एसपी) व 1 बैग यूरिया का उपयोग करें। सिंगल सुपर फास्फेट में उपलब्ध फास्फोरस तत्व के अलावा अन्य आवश्यक पोषक तत्व यथा- सल्फर, जिंक सल्फेट, बोरॉन आदि पोषक तत्व भी उपलब्ध होते हैं। बैग सिंगल सुपर फास्फेट एवं 1 बैग यूरिया में उपलब्ध पोषक तत्वों की लागत डीएपी में उपलब्ध पोषक तत्वों की लागत से कम होती है। वर्तमान में उपयोग हो रहे उर्वरकों से N: P: K के आदर्श अनुपात 4:2:1 का असंतुलन भी हो रहा है। भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने एवं उर्वरकों के उपयोग में मुख्य पोषक तत्वों अर्थात N:P:K का अनुपात 4:2:1 बनाए रखने हेतु डीएपी के स्थान पर एसएसपी+यूरिया के अलावा एनपीके कॉम्प्लेक्स उर्वरक के विभिन्न ग्रेड यथा – एनपीके 12:32:16, 20:20:0:13, 19:19: 19, 16:16:16, 15:15:15 आदि का उपयोग करना चाहिए।

उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए कार्बनिक खादों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया है, जिसमें गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, और नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे न्यूएज तरल उर्वरकों का उपयोग शामिल है। किसान अपने खेतों से मिट्टी के नमूने की जांच के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरकों का सही उपयोग करें, ताकि फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके और उर्वरक की लागत को कम किया जा सके।

क्या है SSP खाद :- भारत में मल्टी-न्यूट्रिएंट के साथ 11% सल्फर के अतिरिक्त न्यूट्रिएंट के साथ प्रमुख सामग्री के रूप में 16% P2O5 शामिल है, ट्रेस में 21% कैल्शियम और मिनरल रहता है। फास्फोरस को प्राथमिक पोषक तत्व माना जाता है।

क्योंकि पौधे के विकास के लिए यह आवश्यक है और क्योंकि फसलों द्वारा आवश्यक मात्रा कई मिट्टी में उपलब्ध फास्फोरस की आपूर्ति के सापेक्ष बड़ी है।

उपलब्ध फास्फोरस की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति उचित रूट विकास और जोरदार प्रारंभिक विकास को भी प्रोत्साहित करती है। 

किस तरह उपयोग होता है एसएसपी खाद

फसलों में फास्फोरस, नत्रजन एवं सल्फर तत्व उपलब्ध करवाने के लिए डीएपी+सल्फर के विकल्प के रूप में यदि एसएसपी+यूरिया का उपयोग किया जाता है, तो डीएपी + सल्फर से कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है।

इसके लिए 1 बैग डीएपी+16 किग्रा. सल्फर के विकल्प के रूप में 3 बैग+1 बैग यूरिया का प्रयोग किया जाता है, तो इससे भी कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए कृषि विशेषज्ञों ने कृषकों को सलाह दी है कि डीएपी के स्थान पर एसएसपी Rabi Fertilizer एवं यूरिया का प्रयोग करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements