फसल की खेती (Crop Cultivation)

धानुका सिक्सर (Sixer) फफूंदनाशक

22 जनवरी 2025, नई दिल्ली: धानुका सिक्सर (Sixer) फफूंदनाशक – धानुका सिक्सर (Sixer) फफूंदनाशक एक वैज्ञानिक मिश्रण है जिसमें मैनकोजेब स्पर्श(touch) फफूंदनाँशी जो कि डाइथायोकार्बामेट ग्रुप तथा कार्बनडाजिम अन्तःप्रवाही, जो कि बेन्जीमिडाजोल कार्बमेट ग्रुप से है। सिक्सर विभिन्न फसलों में फफूंदीजनित बीमारियों को अंदर की ओर बहकर और स्पर्श क्रिया द्वारा सफलतापूर्वक नियंत्रण करता है। सिक्सर फसल/सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि करता है। सिक्सर ‘एकीकृत कीट प्रबन्धन’ के लिये उपयुक्त है।

काम करने की विधि

सिक्सर को आमतौर पर प्रयोग होने वाले दूसरे सभी कीटनाशकों के साथ मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
फ़सलनीदा / रोगउपयोग मात्रा (मि.ली./एकड़)
धानब्लास्ट (झुलसा)300
मूंगफलीपर्ण दाग (लीफ स्पॉट) (बीजोपचार) टिक्का, कॉलर रोट, डाई रुट रोट2.5 ग्रा./ किलो बीज
आलूअगेती और पछेती झुलसा (ब्लेक स्कर्फ)700
अंगूरचूर्णी फफूंद, मृदुरोमिल असिता, एन्थ्रेकनोज0.15%
आमरूक्ष रोग (एन्भेक्नोज), चूर्णी फफूंद0.15%
चायब्लिस्टर ब्लाइट, ग्रे ब्लाइट, लाल सड़न, डाई बैंक, काला गलन500-600
मूंगफलीपर्ण दाग और रस्ट300

पैक साइज

20 gm, 100 gm, 250 gm, 500 gm, 1 kg

विशेषताएं और लाभ

  • सिक्सर अपनी प्रणालीगत और संपर्क क्रिया से फंगल रोगों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है।
  • सिक्सर खेत की फसलों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।
  • सिक्सर एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) के लिए एक उपयुक्त कवकनाशी है।
  • सिक्सर सामान्यतः उपयोग किए जाने वाले कीटनाशकों और कवकनाशी के साथ मेल के योग्य है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement