फसल की खेती (Crop Cultivation)

धानुका फोस्टर (Foster) कीटनाशक

24 जनवरी 2025, नई दिल्ली: धानुका फोस्टर (Foster) कीटनाशक – धानुका फोस्टर (Foster) कीटनाशक एक नई रसायन (बेन्जोयल एसिटानाईट्राइल) से सम्बन्ध रखता है। यह कीटनाशक बीस से ज्यादा देशों में पंजीकृत है और इसमें साइलूमेटोफेन 20% एस सी है, जो I.O.A.T. एग्रिको. लिमिटेड जापान का रिसर्च प्रोडक्ट है। फोस्टर मकड़ियों की सभी अवस्थाओं के लिए अच्छा नियंत्रण प्रदान करता है और लम्बे समय तक असरदार रहता है। यह कीटनाशक चाय, सब्जियाँ व गुलाब की मकड़ियों समेत बहुत सी पादपभक्षी मकड़ियों को नियंत्रित करता है और सिफारिश की गई मात्रा से दोगुनी मात्रा पर भी पौधों पर हानिकारक/विषैला प्रभाव नही डालता और उत्कृष्ट फसल सुरक्षा देता है। यह मकड़ियों के प्राकृतिक शत्रु कीटों के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित है।

काम करने की विधि

फोस्टर की काम करने की विधि अनूठी है। यह माइटोकॉन्ड्रियल कॉम्पलैक्स-1 में इलेक्ट्रॉन अपवाहन (ट्रॉसपोर्ट) को रोकता है। यह कीटनाशक नई रसायन, बेन्जोयल एसिटानाईट्राईल से सम्बंध रखता है जो कि इस श्रेणी का एक मात्र मकड़ीनाशक है और अन्य मकड़ीनाशकों से प्रतिरोधी हो चुकी मकड़ियों के लिए भी बहुत ज्यादा प्रभावशाली है।

फ़सलनीदा / रोगउपयोग मात्रा (मि.ली./एकड़)
चायलाल मकड़ी250-300 मि.ली./एकड़


पैक साइज

100 ml, 250 ml, 1 Ltr

विशेषताएं और लाभ   

  • फोस्टर उन घुनों के विरुद्ध अत्यधिक प्रभावी है, जिन्होंने अन्य माइटिसाइड्स के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लिया है।
  • यह रेड माइट्स के सभी चरणों यानी अंडे, लार्वा, निम्फ और वयस्क पर उत्कृष्ट नियंत्रण प्रदान करता है।
  • बारिश की तेज़ी (3 बजे) स्प्रे के 3 घंटे के बाद बारिश होने पर भी प्रभावी है।
  • फसल के लिए सुरक्षित है और लाभकारी कीड़ों के लिए विषैला नहीं है।
  • यह कई प्रकार के तापमान में उत्कृष्ट प्रभावकारिता प्रदान कर सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements