डार्सेट गोल्डन: गर्म क्षेत्रों के लिए विशेष सेब की प्रजाति
02 सितम्बर 2024, भोपाल: डार्सेट गोल्डन: गर्म क्षेत्रों के लिए विशेष सेब की प्रजाति – सेब की बागवानी अब सिर्फ पहाड़ों की बात नहीं रही। ‘डार्सेट गोल्डन’ प्रजाति सेब की ऐसी खास किस्म है, जो गर्म जलवायु में भी शानदार फलन देती है। इस प्रजाति के सेब को 250-300 घंटों की शीतलन इकाइयों की आवश्यकता होती है, जिससे इसे मैदानी और गर्म क्षेत्रों में भी आसानी से उगाया जा सकता है।
डार्सेट गोल्डन प्रजाति का उपयोग ‘अन्ना’ सेब की बागवानी में परागण के लिए भी किया जाता है। यदि बाग में 20 प्रतिशत पौधे डार्सेट गोल्डन के लगाए जाएं, तो पूरे बाग में परागकण का उचित वितरण होता है, जिससे बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
डार्सेट गोल्डन की खेती के लिए किसान भाइयों को सरकारी पौधशालाओं से अच्छी गुणवत्ता वाले पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। पौधों को वर्गाकार 5X5 या 6X6 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए और मिट्टी में जल निकास की व्यवस्था सही होनी चाहिए। इसके अलावा, पौधों को पर्याप्त धूप और पोषक तत्वों की जरूरत होती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: