बैंगन की फसल पर छेदक कीट का हमला, जानें आसान और सस्ते बचाव के तरीके
23 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: बैंगन की फसल पर छेदक कीट का हमला, जानें आसान और सस्ते बचाव के तरीके – अगर आपने बैगन की फसल बोई है और उसका फल व् तना में छेद होकर गलने लगी हैं। ये फल एवं तना छेदक कीट का प्रकोप है, जो किसानों की मेहनत पर पानी फेर देता है। लेकिन चिंता न करें आज हम आपको आसान और प्रभावी समाधान बता रहे हैं, जो न सिर्फ कीट को कंट्रोल करेंगे बल्कि आपकी पैदावार को भी बचा लेंगे।
बैंगन में छोटे-छोटे छेद हो रहे हैं और अंदर से सड़ रहे हैं। ये फल एवं तना छेदक (Leucinodes orbonalis) नामक कीट है। ये कीट रात में सक्रिय होता है, जो फल और तने में घुसकर अंदर से फल खा लेता है।
पहला कदम: फेरोमोन ट्रैप लगाएं, कीटों को फंसाएं
खेत में 6 फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ की दर से लगाएं। ये ट्रैप कीटों को अपनी गंध से लुभाते हैं और उन्हें फंसाकर मार देते हैं। कैसे लगाएं? ट्रैप को फसल की ऊंचाई पर लटकाएं, जहां कीट ज्यादा सक्रिय हों। ये पर्यावरण-अनुकूल तरीका है, जो कीटों की संख्या 70% तक कम कर सकता है। लागत? सिर्फ 500-700 रुपये प्रति एकड़, लेकिन फायदा लंबा चलेगा।
रसायनिक नियंत्रण: स्पाइनोशेड का जादू, सुरक्षित छिड़काव
अगर प्रकोप ज्यादा है, तो रसायनिक उपाय अपनाएं। स्पाइनोशेड (Spinosad) की 80 मिलीलीटर मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड़ में छिड़काव करें। ये जैविक कीटनाशक है, जो कीटों को तुरंत निष्क्रिय कर देता है लेकिन फसल, मिट्टी और मधुमक्खियों के लिए सुरक्षित। छिड़काव का सही समय? सुबह या शाम, जब हवा कम हो। ज्यादा मात्रा न डालें, वरना फल बेस्वाद हो सकते हैं। एक छिड़काव से 10-15 दिनों तक राहत मिलेगी, लेकिन 7-10 दिन बाद दोबारा जांचें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture