आमदनी बढ़ाने का जरिया कृषि वानिकी
19 सितम्बर 2022, शहडोल । आमदनी बढ़ाने का जरिया कृषि वानिकी – जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्ववि़द्यालय जबलपुर,कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ. मृगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम विचारपुर व गोरतरा विकासखण्ड सोहागपुर में कृषि वानिकी अंतर्गत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन और कुषक प्रक्षेत्र परीक्षण के तहत किसानों के खेत का भ्रमण किया गया एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वानिकी विशेषज्ञ श्री भागवत प्रसाद पन्द्रे ने पेड़ पौधों की परिभाषा, महत्व, लाभ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष एवं मानव जीवन में होने वाले उपयोग एक निश्चित भू भाग में अधिक से अधिक उत्पादन अर्जित करने हेतु कृषि वानिकी की विभिन्न पद्धतियां अपनाने के साथ-साथ मेढ़ों में फलदार पौधे जैसे आम, अमरूद, मुनगा, नींबू एवं अन्य इमारती वृक्ष लगाने हेतु प्ररित किया। जिससे कि किसानों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए आये कृषि महाविद्यालय रीवा के छात्रों एवं श्री सुनील कुशवाहा कृषक का विशेष योगदान रहा।
महत्वपूर्ण खबर: गोवंश को बचाने के लिये सरकार हरसंभव प्रयासरत – कृषि मंत्री