पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

छात्रों ने प्याज खुदाई यंत्र के लिए पाया राष्ट्रीय अवॉर्ड

25 जुलाई 2022, जबलपुर । छात्रों ने प्याज खुदाई यंत्र के लिए पाया राष्ट्रीय अवॉर्ड जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रदेश का प्रथम कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों का दल जाबालियन्स ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता तिफान जो कि सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें भाग लिया एवं राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट डिजाईन अवार्ड एवं 25000/- रूपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले 3 वर्षों से कृषि अभियांत्रिकी के जाबालियन्स टीम का तकनीकी मार्गदर्शन डॉ. अविनाश कुमार गौतम द्वारा किया जा रहा है। डॉ. गौतम ने बताया की प्रतियोगिता के प्रथम चरण में देश भर के 30 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें से द्वितीय चरण में केवल 26 महाविद्यालय ही पहुंच सके। पिछले तीन वर्षों में डॉ. गौतम के मार्गदर्शन में छात्रों के दल का बेस्ट कोस्ट अवॉर्ड, बेस्ट ईकोनोमिकल व्हीकल अवॉर्ड एवं बेस्ट डिजाईन अवॉर्ड कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जबलपुर को प्राप्त हो चुका है।

यह 8 हॉर्स पावर युक्त स्वचालित प्याज खुदाई मशीन 1 घंटे में 0.3 हे. में कटाई कर सकती है। टीम का नेतृत्व अंतिम वर्ष के छात्र प्रदीप शर्मा ने किया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, कृषि अनुसंधान संचालक डॉ. जी. के. कौतू, कृषि विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर शर्मा, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. ए. के. सरावगी, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा, कुलसचिव श्री रेवा सिंह सिसोदिया, लेखानियंत्रक श्री व्ही. एन. बाजपेयी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शेखर सिंह बघेल सहित सभी विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी, कई बांधों के गेट खोले

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement