Uncategorized

पंच परमेश्वर पोर्टल को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड आइकॉन अवॉर्ड

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंच परमेश्वर पोर्टल को भारत शासन का गोल्ड आइकॉन राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड गतदिनों हैदराबाद में अयोजित नेशनल ई-गवर्नेंस कांफ्रेंस में प्रदान किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने हैदराबाद में आयोजित 21वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कांफ्रेंस में यह पुरस्कार प्रदान किया। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव श्री राधेश्याम जुलानिया, संचालक, पंचायत राज्य संचालनालय श्री शमीम उद्दीन वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी श्री सुनील जैन ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

Advertisements