पशुपालन (Animal Husbandry)

महू में शूकर पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

19 नवंबर 2021, इंदौर । महू में शूकर पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण – पशु चिकित्सा महाविद्यालय, महू में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक  शूकर पालन ( सूअर पालन ) का तीन दिवसीय सशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति इसकी सूचना संबंधित को समय से पूर्व दें , ताकि आवास और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

उल्लेखनीय है कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय, महू द्वारा आगामी  21 से 23 नवंबर तक  शूकर पालन ( सूअर पालन ) का तीन दिवसीय सशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसका तीन दिनों का शुल्क 3 हज़ार रुपए है। इस शुल्क में प्रशिक्षणार्थी  की चाय, नाश्ता ,दोनों का समय भोजन ,रहने की व्यवस्था , प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र का शुल्क शामिल है। जो भी इच्छुक व्यक्ति सूअर पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वह इसकी पूर्व सूचना डॉ नवलसिंह रावत ,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ,एलपीएम, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, महू को मोबाईल नंबर 8889997757 पर  सम्पर्क कर दे सकते हैं ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement