पशुपालन (Animal Husbandry)

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंध

3 जून 2022, भोपाल । 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंध मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में मत्स्याखेट  निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।

महत्वपूर्ण खबर: बीएएसएफ नए हर्बीसाइड के साथ गन्ने के क्राप प्रोटेक्शन मार्केट में

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement