पशुपालन (Animal Husbandry)

सर्दियों में भी गाय-भैंस देगी भरपूर दूध, पशुओं की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

11 नवंबर 2025, नई दिल्ली: सर्दियों में भी गाय-भैंस देगी भरपूर दूध, पशुओं की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स – सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के लिए काफी अहम माना जाता है। अक्सर कहा जाता है कि गाय-भैंस सर्दियों में ज्यादा दूध देती हैं, लेकिन डेयरी एक्सपर्ट के अनुसार यह पूरी तरह सही नहीं है। हकीकत यह है कि अगर सर्दियों की शुरुआत में सही देखभाल और विशेष कदम उठाए जाएं, तो पशु अच्छी मात्रा में दूध दे सकते हैं।

सर्दियों में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी कदम:

1. एनिमल शेड का इंतजाम: सर्दियों में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए शेड को गर्म और सूखा रखें। पशु तनाव में नहीं आएं, यही सबसे जरूरी है।

2. गर्भाधान और हीट का ध्यान: ज्यादातर भैंस सर्दियों में हीट में आती हैं। इस समय मुर्राह नस्ल के नर या नजदीकी केंद्र पर कृत्रिम गर्भाधान कराएं। भैंस बच्चा देने के 60-70 दिन बाद अगर दोबारा हीट में न आए तो तुरंत जांच कराएं।

3. खाद्य और मिनरल मिक्सचर: पशुओं को जल्दी हीट में लाने और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मिनरल मिक्चर खिलाना जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

4. सुरक्षा और दवाई: बाहरी कीड़ों से बचाने के लिए समय-समय पर दवाई का छिड़काव करें। दुधारू पशुओं को थैनेला रोग और पेट के कीड़ों से बचाने के लिए डॉक्टर की सलाह से दवा दें।

Advertisement
Advertisement

5. चारे का प्रबंधन: बरसीम का अधिक चारा लेने के लिए सरसों, चीनी कैबेज या जई के साथ बिजाई करें। बरसीम के साथ राई मिलाने से पौष्टिकता और उपज दोनों बढ़ती हैं। नए खेत में बरसीम की बिजाई से पहले राइजोबियम कल्चर उपचारित करें। साथ ही, जई का अधिक चारा लेने के लिए ओएस 6, ओएल 9 और कैन्ट की बिजाई अक्टूबर के बीच में कर दें।

6. बछड़े की देखभाल: बछड़े को छह महीने की उम्र पर बैल बनाने के लिए बधिया करा दें।

सर्दियों में सही देखभाल और पोषण के साथ, गाय-भैंस भरपूर दूध दे सकती हैं। इसलिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टिप्स को अपनाना बेहद जरूरी है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement