एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

ईआईएमए एग्रीमैच 2025 में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने इलेक्ट्रिक पावर टिलर और इलेक्ट्रिक पावर वीडर लॉन्च किए

27 नवंबर 2025, नई दिल्ली: ईआईएमए एग्रीमैच 2025 में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने इलेक्ट्रिक पावर टिलर और इलेक्ट्रिक पावर वीडर लॉन्च किए – वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने नई दिल्ली में आयोजित 9वें ईआईएमए एग्रीमैच में अपने इलेक्ट्रिक पावर टिलर और इलेक्ट्रिक पावर वीडर को प्रस्तुत किया। इन मशीनों का अनावरण कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (एम एंड टी) की संयुक्त सचिव श्रीमती एस. रुक्मणी ने किया। यह लॉन्च कंपनी के इलेक्ट्रिक कृषि उपकरण क्षेत्र में प्रवेश को दर्शाता है।

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के सीईओ श्री एंटनी चेरीकारा ने बताया कि दोनों मशीनें कंपनी के भीतर ही विकसित और निर्मित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ये मॉडल किसानों की संचालन संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं और इनके माध्यम से कंपनी उत्सर्जन और संचालन लागत को कम करने के प्रयास कर रही है।

Advertisement
Advertisement

कंपनी का इलेक्ट्रिक मशीनरी क्षेत्र में काम अमेरिका के स्वचालित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर निर्माताओं को ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स की आपूर्ति के उसके पिछले अनुभव पर आधारित है। अब वीएसटी इस अनुभव को भारत के छोटे किसानों के मशीनीकरण क्षेत्र में लागू कर रहा है।

ईआईएमए एग्रीमैच 2025 में वीएसटी ने अपने कई उपकरण प्रदर्शित किए। इनमें 16 एचपी ईएस पावर टिलर, 13 एचपी ईएस पावर टिलर, रेंजर 50, रेंजर 80 आर, रेंजर 80 आरआर, रीपर, मक्का रीपर, विभिन्न वीडर अटैचमेंट, पोर्टेबल इंजन समाधान और वीएसटी ज़ेटर 50 एचपी ट्रैक्टर शामिल थे। यह प्रदर्शन कंपनी के प्रमुख टिलर, ट्रैक्टर और अटैचमेंट पोर्टफोलियो को प्रस्तुत करता है।

Advertisement8
Advertisement

कंपनी इलेक्ट्रिक पावर टिलर और इलेक्ट्रिक पावर वीडर को यूरोपीय और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश करने की योजना बना रही है।

Advertisement8
Advertisement

वीएसटी ने वित्त वर्ष 2025 में 37,297 पावर टिलरों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2024 में बिक्री 36,480 इकाइयों की थी। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक मशीनों के शामिल होने से भविष्य में बिक्री में और बढ़ोतरी होगी और कृषि में कम उत्सर्जन वाले संचालन को बढ़ावा मिलेगा।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement