सोनालीका ट्रैक्टर्स ने रचा इतिहास: 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी, बना गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
13 नवंबर 2025, नई दिल्ली: सोनालीका ट्रैक्टर्स ने रचा इतिहास: 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी, बना गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड – भारत की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूटर ए.सी.आई मोटर्स लिमिटेड (ACI Motors Ltd) के साथ मिलकर बांग्लादेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिनाजपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम “सोनालीकर बिशोजॉय” के दौरान एक ही दिन में सिर्फ 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया।
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
यह उपलब्धि न सिर्फ सोनालीका की वितरण क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह साबित करती है कि भारतीय ट्रैक्टर तकनीक और सेवा का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कितना मजबूत है। सिर्फ 4 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों की डिलीवरी अब तक किसी भी कंपनी ने नहीं की थी, जिससे यह उपलब्धि ऐतिहासिक बन गई।
कंपनी की प्रतिक्रिया और गर्व
डॉ. दीपक मित्तल, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने इस मौके पर कहा – “यह रिकॉर्ड भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और किसानों के सपनों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम अपने सभी किसानों, पार्टनर्स और एसीआई मोटर्स की टीम का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सोनालीका पर अपना विश्वास बनाए रखा।”
वहीं गौरव सक्सेना, डायरेक्टर एवं सीईओ – इंटरनेशनल बिजनेस, आईटीएल ने कहा – “यह रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि जब भरोसा, ग्राहक-केंद्रितता और स्पष्ट उद्देश्य साथ आते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है। सोनालीका का मिशन हर किसान और हर समुदाय का उत्थान करना है।”
बांग्लादेश में सोनालिका की मजबूत पकड़
सोनालीका ट्रैक्टर्स पिछले 18 वर्षों से बांग्लादेश में एसीआई मोटर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में काम कर रही है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों से लगातार नंबर 1 ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है और 50% से अधिक मार्केट शेयर पर कब्जा जमाया हुआ है। सोनालीका 30 से 75 एचपी (HP) रेंज के हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर बांग्लादेश में एक्सपोर्ट करती है, जो वहां की मिट्टी और फसलों की जरूरतों के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं।
भारत के होशियारपुर से दुनिया तक
सोनालीका के सभी ट्रैक्टर पंजाब के होशियारपुर स्थित दुनिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार होते हैं। यह अत्याधुनिक प्लांट हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर तैयार करने की क्षमता रखता है। यहाँ बनने वाले ट्रैक्टर अपनी गुणवत्ता, टिकाऊपन और आधुनिक तकनीक के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय कृषि और किसानों के गर्व की मिसाल
सोनालिका का यह रिकॉर्ड केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारतीय कृषि उद्योग की शक्ति, नवाचार और किसानों की मेहनत का सम्मान है। भारत से बांग्लादेश तक यह उपलब्धि साबित करती है कि जब गुणवत्ता, भरोसा और सेवा एक साथ आते हैं, तो भारतीय ब्रांड दुनिया में नया इतिहास रच सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

