एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

युवाओं को कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका

08 जून 2023,भोपाल: युवाओं को कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के अधीन प्रदेश में 6 स्थानों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना एवं सागर में कौशल विकास केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं । वर्तमान में  विभिन्न पाठ्यक्रम  में प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं।  यह जानकारी संचालक कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दी गई।

संचालक ने  बताया कि केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र से संबंधित कोर्स जैसे-ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं कृषि यंत्रों के रख-रखाव तथा संचालन का निःशुल्क तथा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। ये केन्द्र व्ही.टी.पी. (Vocational Training Provider) के नाम से जाने जाते है। भारत सरकार की संस्था ASCI(Agriculture Skill Council of India) अधीन पंजीकृत है। प्रशिक्षण में उत्तीर्ण व्यक्ति को भारत सरकार का प्रमाण-पत्र दिया जाता है। जिसकी मान्यता संपूर्ण देश में है जिसे प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना एवं रोजगार स्थापित करना आसान हो जाता है।

Advertisement
Advertisement

संचालक कृषि अभियांत्रिकी ने बताया कि वर्तमान में निम्न कोर्स में प्रशिक्षण दिये जा रहे है। जिनमें पाठ्यक्रम ट्रैक्टर सर्विस मैकेनिक हेतु 60 दिवस की अवधि निर्धारित है एवं योग्यता दसवी तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष होना चाहिए। जिसके प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना एवं सागर में संचालित है। वहीं पाठ्यक्रम कंबाईन हार्वेस्टर मशीन ऑपरेटर हेतु 60 दिवस की अवधि निर्धारित है। योग्यता दसवी एवं आवेदक की उम्र 20 वर्ष होना चाहिए। इस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना में संचालित है।  उन्होंने  बताया कि विभागीय वेबसाईट www.mpdage.org पर जाकर “कौशल विकास” के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करने के उपरांत 15 दिवस के भीतर आगामी प्रशिक्षण हेतु संबंधित केन्द्र द्वारा सूचित किया जाता है। जिले के ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में इस हेतु पंजीयन करा सकते है। जिले से संबंधित संभागीय कृषि यंत्री कार्यालय में साधारण कागज पर अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। कौशल विकास केन्द्र एवं संभागीय कार्यालय की जानकारी भी विभागीय वेबसाईट www.mpdage.org माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement