कृषि यंत्रों के लक्ष्य जारी किए जाने की सूचना
25 जनवरी 2023, भोपाल: कृषि यंत्रों के लक्ष्य जारी किए जाने की सूचना – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे से 01 फरवरी 2023 तक कृषि यंत्र स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित ), स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 02 फरवरी 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जावेगी।
इच्छुक कृषक द्वारा स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं:- धरोहर राशि इस प्रकार है – स्ट्रॉ रीपर – रू. 10000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
स्वचालित चालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित ) – रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) श्रेडर/मल्चर- रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) लगाना अनिवार्य है।
नोट :- पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )