Advertisement8
Advertisement
एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

महिंद्रा ने लॉन्च किया AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर, खासतौर पर अंगूर और अनार के लिए

25 सितम्बर 2025, मुंबई: महिंद्रा ने लॉन्च किया AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर, खासतौर पर अंगूर और अनार के लिए – महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस, जो भारत का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता और कृषि मशीनरी क्षेत्र का एक प्रमुख खिलाड़ी है, ने ऑर्चर्ड फसलों के लिए महिंद्रा AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर लॉन्च किया है। यह स्प्रेयर नासिक, महाराष्ट्र में तैयार किया गया है और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एम.आई.टी.आर.ए (Mahindra Innovative Technologies & Research for Agriculture) द्वारा विकसित किया गया है। यह मशीन भारत के बागवानी क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेश की गई है।

अंगूर और अनार जैसी फसलों के लिए डिजाइन किया गया यह ट्रैक्टर-चालित स्प्रेयर 600 लीटर टैंक, 75 एलपीएम डायफ्राम पंप और 616 मिमी पंखे के साथ आता है, जो 32 मीटर/सेकंड तक एयर आउटपुट देता है। यह पौधों पर समान कवरेज सुनिश्चित करता है और पारंपरिक तरीकों में होने वाली असमान छिड़काव की समस्या को कम करता है। यह महिंद्रा और गैर- महिंद्रा ट्रैक्टरों दोनों के साथ उपयोग किया जा सकता है तथा ईंधन की खपत को भी कम करता है।

Advertisement
Advertisement

स्प्रेयर में 2-स्पीड + 1-न्यूट्रल गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे किसान मौसम और फसल की ज़रूरत के अनुसार फैन स्पीड समायोजित कर सकते हैं। इसका लो-हाइट प्रोफ़ाइल कैनोपी और ट्रेलिस सिस्टम के नीचे संचालन को आसान बनाता है, जो गहन बागवानी में फलों और फूलों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है। इसका टैंक केमिकल-रेज़िस्टेंट मटेरियल से बना है और 3-एक्सिस टो बार के साथ आता है, जिससे अंगूर के बगीचों में संचालन सरल हो जाता है। यह फसलों के साथ शारीरिक संपर्क को कम करता है और पौधों व फलों को क्षति से बचाता है।

AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर में 12 टू-वे एडजस्टेबल ब्रास नोजल लगे हैं, जो केमिकल का सही छिड़काव सुनिश्चित करते हैं। 5-मोड कंट्रोलर छिड़काव का दबाव, दिशा और कवरेज अलग-अलग परिस्थितियों और फसल की अवस्थाओं के अनुसार नियंत्रित करने में मदद करता है। ब्रास एजीटेटर लगातार मिश्रण बनाए रखता है ताकि छिड़काव के दौरान अवसादन न हो और समाधान समान रूप से वितरित हो। सुरक्षा के लिए इसमें प्रेशर रिलीफ वाल्व और टायर मड स्क्रैपर जैसी सुविधाएँ दी गई हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी संचालन को सुगम बनाती हैं।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. अनुशा कोठंडारमण, वाइस प्रेसिडेंट और बिज़नेस हेड – फार्म मशीनरी एवं प्रिसीजन फार्मिंग, महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस ने कहा, “भारत में फसल सुरक्षा के क्षेत्र में मशीनीकरण बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने नया AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर पेश किया है। इसके डिजाइन और फीचर्स किसानों को फल और फूल वाली फसलों की सुरक्षा में मदद करेंगे। यह नया स्प्रेयर महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में महिंद्रा MITRA डीलरशिप पर उपलब्ध है।”

AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर का उपयोग करने वाले किसानों ने रसायनों और श्रम में बचत, तेज़ स्प्रे चक्र और बेहतर फसल स्वास्थ्य की जानकारी दी है। इस प्रकार के प्रिसीजन स्प्रेयर रोगों को रोकने, रसायनों की खपत घटाने, फसल की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादकता व पैदावार बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement