ITL ने Agritechnica 2025 में पेश किए हाई-टेक ट्रैक्टर, 40 HP इंजन और एडवांस फीचर से है लैस; जानिए खासियत
16 नवंबर 2025, नई दिल्ली: ITL ने Agritechnica 2025 में पेश किए हाई-टेक ट्रैक्टर, 40 HP इंजन और एडवांस फीचर से है लैस; जानिए खासियत – भारत का प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने जर्मनी में आयोजित Agritechnica 2025 में अपनी नई तकनीक वाले हाई-टेक ट्रैक्टर पेश किए। इनमें 40 HP इंजन और आधुनिक सुविधाओं से लैस Solis S40 Shuttle XL और Solis EXTRA Series शामिल हैं, जो किसानों के लिए ताकत, आराम और कार्यक्षमता को एक साथ लाते हैं। ITL का कहना है कि ये ट्रैक्टर खेत में काम को आसान और टिकाऊ बनाने के साथ-साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप भी हैं।
Solis S40 Shuttle XL की खासियत
Solis S40 Shuttle XL 40 HP की ताकत वाला ट्रैक्टर है, जो खेत और बागवानी दोनों कामों के लिए उपयुक्त है। इसमें 3-सिलेंडर इंजन और मजबूत ट्रांसमिशन लगा है, साथ ही 1000 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता भी मौजूद है। ईंधन की बचत और आसान संचालन इसे किसानों के लिए भरोसेमंद और उपयोग में सुविधाजनक बनाते हैं।
Solis EXTRA Series की खासियत
Solis EXTRA Series छोटे और मध्यम खेतों के लिए आदर्श ट्रैक्टर है। इसके मुख्य वेरिएंट्स हैं Solis 26 HST और Solis 26 (9+9)। EXTRA का मतलब है: E – बेहतर हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता (775 किलोग्राम) और लोडर क्षमता (640 किलोग्राम), X – ज्यादा कार्यक्षमता के लिए तेज हाइड्रोलिक पंप, T – मजबूत धुरा (Axle) जो हर तरह की जमीन पर स्थिर रहता है, R – भरोसेमंद प्रदर्शन के साथ 5 साल की वारंटी, और A – आधुनिक तकनीक और आराम, जैसे आसान कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट, ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी।
पर्यावरण और टिकाऊ तकनीक
ITL ने Stage V Emission Norms तकनीक वाले ट्रैक्टर भी प्रदर्शित किए, जो पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक हैं। इनमें शामिल हैं Solis S26+, Solis 26 HST – Black Edition, Solis C48, Solis 90 NT, Solis S90 Shuttle XL, साथ ही इलेक्ट्रिक राइड-ऑन और ZTR मोअर्स, और Solis S1 30E तथा Solis S1 42E। ये सभी मॉडल टिकाऊ और कम प्रदूषण वाले विकल्प के रूप में किसानों को बेहतर प्रदर्शन और सुविधा प्रदान करते हैं।
मेड इन इंडिया ट्रैक्टर यूरोप बाजार के लिए है तैयार
ITL के सभी ट्रैक्टर पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इन्हें भारत के सबसे बड़े प्लांट होशियापुर में निर्मित किया जाता हैं, जहां हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर तैयार हो सकता है। डॉ. दीपक मित्तल (MD, ITL)कहते हैं, “हमारी तकनीक किसानों की जरूरतों के लिए है। नए ट्रैक्टर खेत में काम को आसान, आरामदायक और टिकाऊ बनाते हैं।”
गौरव सक्सेना (CEO – International Business, ITL) ने कहा कि, “हमारे ट्रैक्टर यूरोप जैसे कठिन बाजारों के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी भारतीय किसान हैं।”
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


