किसान के घर का शुभ लाभ – आयशर 551 ट्रैक्टर
09 दिसम्बर 2022, भोपाल: किसान के घर का शुभ लाभ – आयशर 551 ट्रैक्टर – कृषि क्षेत्र में होते बदलावों और किसानों की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप कृषि यंत्रों का महत्व व उपयोग दिनों -दिन बढ रहा है I इन्ही जरूरतों को चलते एवं बेहतर उत्पादन के लिए बड़े हॉर्स पावर (41 -50 HP श्रेणी ) ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है , जिसमें तकनीक और ताकत का समावेश एक साथ मिले I
नयी पीढ़ी के प्रगतिशील किसान बड़े हॉर्स पावर ट्रैक्टर को ज्यादा प्राथमिकता देते है और आयशर 551 उनकी इसी आवश्यकता को पूरा करता है I इसमें तकनीक और शक्ति का अनूठा संगम है I
आयशर 551 – 49 एचपी श्रेणी का एक ऐसा दमदार ट्रैक्टर है जो कम समय में तेजी के साथ काम करता है और डीजल की अतिरिक्त बचत भी करता है इससे किसान को डबल मुनाफा मिलता है I इसीलिए आयशर 551 किसान के घर का शुभ लाभ है I
ये एक ऐसा ऑल इन वन ट्रैक्टर है जो खेती, ट्रॉली और कमर्शियल में काम आने वाले सभी इम्प्लीमेंट्स में भी तेज और बेहतीन परफॉर्मेंस के साथ काम करता है I आयशर 551 में है दमदार सुपर किफायती इंजन, 10 स्पीड कॉम्बिटरक ट्रांसमिशन, हाइड्रोमैटिक हाइड्रॉलिक्स, स्मार्ट पीटीओ मोड, 4WD, मल्टी डिस्क OIB , HD एक्सल, DC वॉल्व जैसे उन्नत व बेहतरीन फीचर्स।
आयशर 551 के साथ किसान विभिन्न प्रकार के भारी से भारी कृषि उपकरणों जैसे डोज़र, हार्वेस्टर, रिवर्सेबल MB प्लाऊ, लेज़र लेवेलर, हैवी हालौज, स्ट्रॉ रीपर, बेलर को और भी प्रभावी ढंग से चला रहे हैं और उनको काफी मुनाफा भी हो रहा है, जिसकी वजह से आयशर 551 ट्रैक्टर आज हर किसान की पहली प्राथमिकता बन चुका है I
अत्यंत शक्तिशाली, कम खपत और कम मेंटेनेंस में ज्यादा काम करने वाले मजबूत और टिकाऊ ट्रैक्टर के रूप में आयशर 551 एक बेहतर विकल्प / ऑप्शन है। जो विभिन्न प्रकार के छोटे से लेकर बड़े से बड़े हर काम को करने में सक्षम है और वो भी उम्मीद से ज्यादा I
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (06 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )